Eligibility Creteria-डी0एल0एड0 - 2023 आवेदन हेतु पात्रता


निवासीय पात्रता

उत्तर प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है।


शैक्षणिक पात्रता

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद एवं सी0बी0एस0सी0 से मान्यता प्राप्त संस्थानों से हाईस्कूल व उसके समकक्ष तथा इंटरमीडिएट व उसके समकक्ष घोषित परीक्षा एवं विधि द्वारा स्थापित एवं यू0जी0सी0 से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय से स्नातक परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/विकलांग/स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित/भूतपूर्व सैनिक (स्वयं) के अभ्यार्थयों को न्यूनतम अंकों में 05 प्रतिशत की छूट होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद द्वारा एवं कोबसे (COBSE) द्वारा अमान्य तथा यू0जी0सी0 द्वारा फर्जी तथा अमान्य घोषित की गयी संस्थाओं / विश्वविद्यालयों से किसी भी स्तर (हाईस्कूल, इंटर तथा स्नातक) की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी आवेदन हेतु अर्ह नहीं माने जाएंगे।
प्रदेश में 10+2+3 शिक्षा प्रणाली प्रचलित है। एकरूपता की दृष्टि से एक वर्षीय एवं द्विवर्षीय स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
शासनादेश संख्या 7/2016/720/15-7-2016 शिक्षा अनुभाग - 7, दिनांक 20.05.2016 द्वारा इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम 1921 के अधीन निर्मित परिषद, विनियमों के अध्याय बारह (परीक्षा संबंधी सामान्य विनियम) के विनियम -17(7) में संशोधन करते हुए प्राविधिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 द्वारा संचालित तीन वर्षीय डिप्लोमा परीक्षा को माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 द्वारा संचालित इंटरमीडिएट परीक्षा के समकक्षता प्रदान की गयी है। अतः प्राविधिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 द्वारा संचालित तीन वर्षीय डिप्लोमाधारी इंटरमीडिएट के समकक्ष माने जाएंगे।


आयु पात्रता

सामान्य श्रेणी हेतु आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष होनी चाहिए।
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/विकलांग/स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित/भूतपूर्व सैनिक (स्वयं) के अभ्यर्थियों को आयु में 05 वर्ष की छूट होगी।